अपराधताजा ख़बरेंदेशपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यसीतामढ़ी
Trending
BIG BREAKING – मुजफ्फरपुर जिले मे कोरोना से 20 मरीजों की मौत

TEAM IBN-मुजफ्फरपुर कोरोना के कहर से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार जिले में बीस कोरोना मरीजों की मौत हो गई। एसकेएमसीएच में 16, वैशाली कोविड केयर सेंटर में दो, ग्लोकल अस्पताल में एक व आईटी मेमोरियल में एक मरीज की मौत हो गई। एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर बीएस झा ने बताया कि सोमवार को एसकेएमसीएच में 16 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
जिले में कोरोना से 20 लोगो की हुई मौत, कोरोना के 561 नए पॉजिटिव मामले सामने आए,एक्टिव केसों की संख्या हुए 5604 ,आज मात्र 3375 लोगों ने कराया था कोरोना जांच , अब तक जिले में कोरोना से 191 लोगों की हुई मौत
आज 474 लोगो हुए ठीक




