मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में प्रमुख के खिलाफ लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक 28 को
TEAM IBN-मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा सह मत विभाजन संबंधी विशेष चर्चा हेतु 28 फरवरी को पंचायत समिति सदस्यो की बैठक बुलाई गई है। इस संदर्भ में लगभग एक तिहाई सदस्यों ने कार्यपालक अधिकारी सह औराई बीडीओ को उपस्थित होकर आवेदन दिया है ,जिस पर बीडीओ सह।कार्यपालक पदाधिकारी ने 28 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मत विभाजन संबंधी विशेष बैठक बुलाई है। ज्ञात हो कि औराई प्रखंड प्रमुख अनामिका भारती के खिलाफ पंचायत समिति सदस्य के एक गुट द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने का आग्रह एक लंबे समय से किया जा रहा है।
विदित हो की वर्तमान प्रखंड प्रमुख द्वारा इस संबंध में हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दायर कर चुनौती दी गई थी। हाई कोर्ट द्वारा जिलाधिकारी को सुनवाई का आदेश दिया गया था। जिलाधिकारी द्वारा अलग अलग तिथि को दो दिन तक दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद मामला प्रखंड बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी को सुनवाई का आदेश दिया था। बीडीओ द्वारा प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख को इस संदर्भ मे पत्र दिया गया था लेकिन प्रमुख द्वारा कोई तिथि निर्धारित नहीं किया गया फिर उप प्रमुख को भी पत्र दिया गया लेकिन उनके द्वारा भी तिथि नहीं देने के उपरांत अंततः सोमवार को बीडीओ सह कार्यपालक अधिकारी ने विरोधी पक्ष की एक तिहाई सदस्यों की सुनवाई के बाद 28 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा सह मत विभाजन की तिथि निर्धारित की है बैठक में पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी और फिर उसी दिन मत विभाजन की प्रक्रिया की जाएगी