ताजा ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुर
Trending

#IBN-मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना पर दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

TEAM IBN – मुजफ्फरपुर जिले के औराई में दुर्गा पुजा के पर्व पर समाज में शांति कायम रखने को लेकर स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने कहा कि सभी डीजे संचालकों पर 107 की कार्रवाई कर दी गई है. बीडीओ महेश्वर पंडित ने पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि पुजा को सादगी के साथ मनायें, अश्लील गानों का प्रयोग ना करें

UTTAM TVS ,AURAI -टीवीएस की बाइक में killer लुक्स और 80+ की माइलेज, कीमत बस 60400( साठ हज़ार चार सौ )ex-sp https://independentbiharnews.com/?p=1992

वहीं सीओ रामानंद सागर ने कहा की पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा व सुती कपड़े का प्रयोग करें, शांति भंग करने वाले लोगों को चिन्हित कर कडी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में मुखिया रामजन्म सोनू, प्रमोद पुर्वे, लाल बाबू बाड़ी, महेश राम, सरपंच अशरफुल कमर, पुजा समिति के राजीव साह, पंकज कुमार समस्त पूजा समिति के अध्यक्ष सचिव व मुखिया सरपंच मौजूद थे.

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS