मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक की की मौत ,दो घायल।

TEAM IBN- मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के बेदौल और गोपालपुर के बीच मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रहे हैं बाइक सवार युवक को मालवाहक पिकअप ने कुचल दिया। घटना 6:30 बजे सुबह के आसपास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान रुन्नीसैदपुर वार्ड नंबर 16 माधव नगर के सत्येंद्र कुमार के पुत्र लगभग 20 वर्षीय अनिकेत भारद्वाज के रूप में हुई है । घटना के संबंध में स्थानीय लोगों एवं परिजनो ने बताया कि पटना में रहकर युवक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। अहले सुबह पटना से अपने गांव माधव नगर लौट रहा था इतने में गोपालपुर पुल से आगे बेदौल के बीच मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही पिकअप ने बुरी तरह कुचल दिया जिसमें युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य बाईक पर उसके साथ चल रहे एक अन्य दोस्त घटना को देखकर बेहोश हो गय, जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज करवाई l

वही पिकअप के ड्राइवर औराई के ही मिर्जापुर निवासी मोहम्मद नेमीतुल्लाह बुरी तरह घायल हो गए जिसे इलाज के लिए बेदौल ओपी की पुलिस ने एसकेएमसीएच भेजा। परिजनों ने बताया कि मृतक की मां डौली देवी लंबे समय तक पंचायत समिति सदस्य रह चुकी है। जबकि उसके बेहोश मित्र समस्तीपुर जिले के मोहम्मद नबी हसन का पुत्र बताया जा रहा है। मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।





