मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में प्रमुख चुनाव 13 अप्रैल को
प्रमुख चुनाव की तिथि निर्धारित
TEAM IBN-मुजफ्फरपुर जिले के औराई के प्रखंड प्रमुख के लिए 13 अप्रैल को चुनाव होगा। विदित हो की प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर इसके संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन को जानकारी भेजी है। औराई प्रखंड प्रमुख के रिक्त पद पर 13 अप्रैल को चुनाव कराने की आयोग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। इसकी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी देने के साथ शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में चुनाव कराने के लिए आवश्यक तैयारी समय से पूरी करने के लिए कहा गया है। चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद मतगणना की प्रक्रिया पूरी कर सक्षम पदाधिकारी उसी समय शपथ ग्रहण कराएंगे। इसके लिए पांच अप्रैल तक निर्वाचन के लिए विशेष बैठक और सभी संबंधित सदस्यों को इससे अवगत कराने के लिए कहा गया है। आयोग ने कहा है कि अपर समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी या उनके समकक्ष को ऑब्जर्वर के रूप में प्रतिनियुक्ति की जाएगी । निर्वाचन और मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने व इसकी एक कापी आयोग को भी भेजने के लिए कहा गया है। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था तथा आवश्यक कार्यवाही की तैयारी भी करने को कहा गया हैl