ताजा ख़बरेंपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुर
Trending
मुजफ्फरपुर जिले के औराई में करंट लगने से पोस्टमास्टर की मौत
टीम IBN -मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड के आलमपुर सिमरी पंचायत के धसना टोला हनुमाननगर में रविवार को अशोक शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र पोस्टमास्टर विपुल किशन उर्फ मोनू की करंट लगने से मौत हो गई। वह घर पर बिजली का काम करवा रहे थे। परिजन एसकेएमसीएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मुखिया प्रतिनिधि संजीत कुमार ने बताया कि 12 जुलाई को औराई थाना क्षेत्र के राजखंड गांव निवासी उमेश ठाकुर की पुत्री राखी कुमारी से शादी हुई थी। मोनू के पिता अशोक शर्मा टाटा में कार्यरत हैं। वहीं, मां मीरा शर्मा गृहिणी हैं। मोनू दो भाइयों में छोटा था। ग्रामीणों ने बताया कि मोनू सीतामढ़ी के डुमरा हेड पोस्टऑफिस में कार्यरत था। रविवार को छुट्टी में आया था। पत्नी राखी दरभंगा स्थित स्कूल में बीपीएससी टीचर है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।