BIG BREAKING-मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास के पक्ष मे वोटिंग को पहुंचे थे 22 सदस्य।
TEAM IBN-मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास के पक्ष मे वोटिंग को पहुंचे थे 22 सदस्य।कुल सदस्य की संख्या है 34।प्रमुख अनामिका भारती सहित उनके अन्य समिति नहीं पहुंचे औराई प्रखंड मुख्यालयlवर्तमान प्रमुख अनामिका भारती पहुंची हाईकोर्टlअब हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी के यहां 23 जनवरी को होगी सुनवाईl
बता दे की औराई प्रखंड मुख्यालय में 5 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विशेष बैठक करने के लिए पंचायत समिति सदस्य का दल औराई प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष आवेदन दिया था जिसके आलोक में 20 जनवरी 2024 को पंचायत समिति सदस्य की विशेष बैठक की जानी थी लेकिन शनिवार की सुबह बैठक से पूर्व औराई प्रखंड विकास अधिकारी ने बताया की जिलाधिकारी द्वारा जारी पत्रांक संख्या 139 और 140 द्वारा आदेश जारी किया गया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार औराई प्रखंड प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव हेतु बैठक को स्थगित करने की बात कहीं वहीं जिलाधिकारी के दूसरे पत्र में 23 जनवरी दिन मंगलवार को समाहरणालय सभागार मुजफ्फरपुर में सुबह 11 अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है l वही 22 पंचायत समिति सदस्य का समूह औराई प्रखंड मुख्यालय स्थित वीडियो कार्यालय पहुंचकर अपना एक जुटता दिखाएl पंचायत समिति सदस्य में काफी आक्रोश दिखा साफ शब्दों में लोकतंत्र की हत्या की बात स्वीकारी पंचायत समिति मुरारी कुमार ने बताया कि जब प्रमुख के पक्ष में बहुमत है तो वह सदन में सामना क्यों नहीं करती है हम लोग 22 पंचायत समिति सदस्य बिना किसी भय या प्रलोभन के एक जुट हैं और वर्तमान प्रमुख को कुर्सी से उतार कर छोड़ेंगे हम लोग अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगेl वही सभी पंचायत समिति सदस्य ने एक स्वर में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में समर्थन देते हुए नारेबाजी भी कीl