UTTAM TVS ,AURAI -टीवीएस की बाइक में killer लुक्स और 80+ की माइलेज, कीमत बस 60400( साठ हज़ार चार सौ )ex-sp
पूरे बिहार में सबसे सस्ता गाड़ी के लिए संपर्क करें धमाका ऑफर के साथ उत्तम टीवीएस औराई ,मुजफ्फरपुर में टीवीएस की हरेक मॉडल और कलर के लिए संपर्क-9199942040
TEAM IBN- पूरे देश में फेस्टिवल सीजन के लिए तैयारियां जोरो- शोरो से हैl त्योहार के सीजन में किसी भी चीज की मार्केटिंग और घूमने के लिए बिना बाइक के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसी कड़ी में इस त्यौहार के सीजन में मुजफ्फरपुर जिले के औराई स्थित टीवीएस शोरूम उत्तम टीवीएस औराई में भी फेस्टिवल सीजन को लेकर ग्राहकों की दिक्कत को देखते हुए एक से एक बढ़िया ऑफर के साथ ग्राहकों के लिए टीवीएस की हर एक मॉडल और कलर में मोटरसाइकिल की रेंज की उपलब्धता के साथ उपलब्ध हैl जो की आसान किस्तों तथा मात्र 3999 के डाउनपेमेंट से शुरू होकर यहां गाड़ी की डिलीवरी की जाती है l
टीवीएस की गाड़ी की शानदार माइलेज और बढ़िया लुक के कारण ग्राहकों का रुझान काफी है और लोग गाड़ी पसंद कर मात्र 501 रुपए में बुकिंग भी करवा रहे हैं lउत्तम टीवीएस औराई के तरफ से प्रत्येक बुकिंग पर पांच निश्चित उपहार दिए जा रहे हैंl उत्तम टीवीएस औराई के एमडी दीपक यादव ने बताया की इस दुर्गा पूजा ,धनतेरस और दिवाली और छठ पर्व के शुभ अवसर पर उत्तम टीवीएस औराई अपने 5 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे बिहार में पहली बार ग्राहकों के लिए धमाका ऑफर लाया है जिसमें प्रत्येक गाड़ी की खरीद पर पांच सामान निश्चित रूप से उपहार में दिए जा रहे हैं जिसमें हेलमेट ,चांदी का सिक्का ,सीट कवर, गाड़ी कवर और एक गिफ्ट हैंपर दिए जा रहे हैं तथा सबसे कम डाउन पेमेंट पर गाड़ी मिल रही है जो कि इस प्रकार है👇👇mob-9199942040👇👇
और उन्होंने बताया कि हमारे शोरूम में कस्टमर सहायता एवं सुझाव काउंटर भी लगाया गया जो की ग्राहकों की सुविधा के अनुरूप फाइनेंस से लेकर गाड़ी की हर एक दिक्कत की समाधान के लिए हर एक सुविधा मुहैया करते है।
वही माइलेज के मामले में नंबर वन टीवीएस स्पोर्ट मात्र 60400 (साठ हज़ार चार सौ)ex-p में उपलब्ध है
वही xl 100 मोपेड ks मात्र 39990(उनतालीस हज़ार नौ सौ नब्बे)ex-p उपलब्ध है
व्यापारी वर्ग एवं अन्य के लिए मोपेड मात्र 3999 के डाउन पेमेंट पर उपलब्ध है
एमडी दीपक ने ऑफर के लिए बताया कि यह ऑफर अभी से लेकर धनतेरस दीपावली छठ पूजा तक मान्य है ग्राहक बंधु आकर खरीदारी करें और इसका लाभ उठावे lशोरूम में मौजूद एक ग्राहक ने बताया की विश्वकर्मा पूजा पर हमने गाड़ी लिया था तो हमें यहां से पांच सामान गिफ्ट में मिला जिसमें हेलमेट,चांदी का सिक्का, सीट कवर, गाड़ी कवर और एक गिफ्ट हैंपर था lयह देखकर मेरे और कई रिश्तेदारों ने कहा कि मुझे गाड़ी लेना है तो मैं आज वही उत्तम टीवीएस, औराई में बुकिंग करने आया हूंl उन्होंने कहा कि उत्तम टीवीएस ,औराई में हम लोग फेसबुक डिजिटल न्यूज़ तथा अन्य सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से हम लोग यहां के ऑफर को देखते रहते हैं यहां बराबर कुछ न कुछ ग्राहकों को गिफ्ट में मिलता रहता है lइसलिए हम लोग खरीदारी करने यहां खुद और रिश्तेदारों को भी लाते हैंl बाकी टीवीएस माइलेज और लाइट के मामले में नंबर वन है इसकी गाड़ी की खासियत ही हम लोगों को खींचकर यहां लाती है और अपाचे सीरीज तो गाड़ियों का राजा है जिसका आज तक कोई जोर ही नहीं हैl
ग्राहक बंधुओं के लिए आग्रह है कि मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर ,दरभंगा सहित बिहार के सभी कस्टमर के लिए यह ऑफर मान्य है तो आए और इस ऑफर का लाभ उठाएं संपर्क करें मोबाइल नंबर-9199942040
आईए जानते हैं टीवीएस रेडर के बारे में कुछ खासियत-👇👇👇👇👇
ग्राहकों के सुविधा के लिए प्रत्येक TVS Raider 125: लोगों को कम कीमत में ऐसी बाइक चाहिए जो हाई माइलेज देती है। इतना ही नहीं उसकी सर्विस कॉस्ट भी कम हो। इसी सेगमेंट में टीवीएस की एक धाकड़ बाइक है Raider 125. यह न्यू जेनरेशन बाइक है, जो महज 5.9 सेकंड में 0 से 60 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। यह बाइक बेहद अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
गड्ढों में नहीं लगेंगे झटके
इस ट्रेंडी बाइक में गड्ढों और खराब रास्तों में आरामदायक सफर के लिए अगले टायर पर टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है। TVS Raider 125 में 124.8 cc का दमदार इंजन मिलता है। यह लॉन्ग रूट बाइक है, जिसे कम्फर्ट राइड के लिए डिजाइन किया गया है।
10 लीटर का बड़ा फ़्यूल टैंक
TVS Raider 125 शुरुआती कीमत 97,054 हजार रुपये एक्स शोरूम में बाजार में ऑफर की जा रही है। बाइक में 10 लीटर का बड़ा फ़्यूल टैंक दिया गया है, यह बाइक लॉन्ग रूट में आरामदायक सफर देती है। इस स्पोर्ट्स लुक्स बाइक में एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट दी गई है।
5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
यह स्टाइलिश बाइक 56.7 kmpl की माइलेज देती है। टीवीएस की बाइक में चार वेरिएंट और नौ कलर ऑप्शन में मिलते हैं। बाइक में 7,500 rpm जेनरेट होता है, जो इसे हाई स्पीड बाइक बनाता है। TVS Raider 125 में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
बाइक की सीट हाइट 780 mm
बाइक में सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह बाइक सिंगल सीट के साथ आती है और इसकी हाइट 780 mm की है। टीवीएस की इस बाइक का वजन 123 kg का है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। बाइक का टॉप वेरिंएट 1,06,440 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।
बाइक में 11.2 bhp की पावर
TVS Raider 125 में वॉयस असिस्ट और मैसेज नोटिफिकेशन जैसे एडवांस फीचर्स। यह बाइक 99 kmph की टॉप स्पीड देती है। सड़क पर यह बाइक 11.2 bhp की पावर मिलता है। सड़क पर यह बाइक Bajaj Pulsar NS 125 और Honda SP 125 को टक्कर देती है।
बाइक में डिस्क ब्रेक
यह हाई परफॉमेंस बाइक है, यह सड़क पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें कलर टीएफटी डिस्प्ले के साथ टीवीएस स्मार्ट एक्स कनेक्ट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। बाइक में अगले पहिए में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम की अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है
e