BIG BREAKING- मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में अविश्वास प्रस्ताव पारित, वर्तमान प्रमुख की गिरी कुर्सी
TEAM IBN-मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में वर्तमान प्रमुख अनामिका भारती के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रमुख की कुर्सी गिरी। प्रमुख के समर्थकों ने पहले ही वोटिंग का बहिष्कार किया था । केवल प्रमुख और उसके एक समर्थक पहुंचे थे ,जबकि अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में उपस्थित 20 सदस्यों ने मतदान किया। इस प्रकार प्रमुख की कुर्सी गिरी, जबकि एक सदस्य ने प्रमुख के समर्थन में मतदान किया। ज्ञात हो कि औराई में कुल 34 समिति सदस्य हैं। पूर्व में ही 13 सदस्यों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए औराई बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी से अनुरोध किया गया था । बाद में वर्तमान प्रमुख अनामिका भारती ने हाई कोर्ट की शरण ली थी और सदस्यों के हस्ताक्षर पर सवाल उठाये थे। हाई कोर्ट ने जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर को निर्देशित करते हुए इस संबंध में समिति सदस्यो के साथ बैठक करते हुए जांच करने को कहा था। जिलाधिकारी द्वारा दो बार सभी समिति सदस्यों को जिला सभागार में बुलाया था और इस पर चर्चा हुई थी। बाद में औराई बीडीओ को जिला के एक पदाधिकारी की उपस्थिति में अविश्वास प्रस्ताव पर नियमानुसार चर्चा एवं मत विभाजन का आदेश दिया था। इसी कड़ी में आज बैठक हुई थी, जिसमें उन्हें कुर्सी गंवानी पड़ी । बैठक में प्रमुख समेत 22 सदस्य उपस्थित थे जिसमें 20 ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मत दिया, एक विपक्ष में जबकि प्रमुख ने मतदान का बहिष्कार किया । मतदान के दौरान औराई प्रखंड परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जिला से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया था। पूरे परिसर में धारा 144 लगायी गयी थी।
मतदान के उपरांत पर्यवेक्षक सह एसडीएम अमित कुमार ने मीडिया के समक्ष बयान देते हुए कहा कि वर्तमान प्रमुख को कुर्सी गंवानी पडी है । आज की बैठक की संचिका जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन आयोग को सूचना देंगे और निर्वाचन आयोग द्वारा तय तिथि को नए प्रमुख के लिए मतदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि तय तिथि को नए प्रमुख के लिए 34 समिति सदस्य द्वारा निर्वाचन कार्य संपन्न की जाएगी । शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाये गये थे। मौके पर पुलिस बल के साथ एसडीएम अमित कुमार, एएसपी सहरियार अख्तर , स्थानीय थाना अध्यक्ष रूपक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वर पंडित सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता जगदीश साह ने की। वही ब्लॉक परिसर के बाहर में समर्थकों का हुजूम था मौके पर राजद नेता सफदर हुसैन, हरेंद्र राय,मोहम्मद जहांगीर ,रविंद्र मंडल ,मुखिया संघ अध्यक्ष राम जन्म सोनू, गणेश कुमार, अरुण सिंह समेत सैकड़ो लोग थे