अपराधअररियाअरवलऔरंगाबादखगड़ियागोपालगंजजमुईजहानाबादताजा ख़बरेंदेशनालंदापटनापूर्वी चम्पारणबक्सरबाँकाबिहारब्रेकिंग न्यूज़भागलपुरभोजपुरमधुबनीमधेपुरामुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यरोहतासलखीसरायसहरसासीतामढ़ीसीवानसुपौल

CORONA UPDATE-बीजेपी MLC टुन्ना पांडेय व आरजेडी विधायक के भाई की कोरोना से मौत

TEAM IBN-बिहार में एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं, वहीं इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पाण्डेय और बड़हिया के राजद विधायक बच्चा पाण्डेय के भाई धनंजय पांडेय की कोरोना से मौत हो गई। वहीं जीरादेई क्षेत्र के पूर्व विधायक (1980-85) राघो सिंह का भी कोरोना से निधन हो गया।

उत्तर बिहार में कोरोना से 39 लोगों की मौत
उत्तर बिहार में रविवार को कोरोना ने 39 लोगों की जान ले ली। सबसे अधिक 15 लोगों की मौत मुजफ्फरपुर में हो गई। इनमें 10 एसकेएमसीएच और पांच लोगों की मौत शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों में हो गई। दरभंगा जिले में चार लोगों की मौत डीएमसीएच में हो गई जबकि तीन लोगों की मौत निजी अस्पतालों में हो गई। बेतिया मेडिकल कॉलेज में आठ लोगों की मौत कोरोना से हो गई। इनमें सात पश्चिमी चंपारण औरर एक व्यक्ति पूर्वी चंपारण के रहने वाले थे। समस्तीपुर में रेलवे और अन्य सरकारी अस्पतालों में आठ लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा मधुबनी में एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई।

पटना में 29 लोगों की मौत, 1646 संक्रमित 
पटना में रविवार को 1746 नए कोरोना संक्रमित मिले जबकि 29 लोगों की मौत हो गई। इनमें 12 की मौत एम्स में, आठ की पीएमसीएच में, छह की एनएमसीएच में जबकि तीन की मौत आईजीआईएमएस में हुई। एम्स में मरनेवाले में पटना के नौ जबकि पीएमसीएचम में मरनेवालों सभी आठ पटना के निवासी थे। अब कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 25 हजार 564 हो गई है। अबतक 102026 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक्टिव संक्रमितों की संख्या 22589 हो गई है। एम्स में रविवार को कुल 24 नए संक्रमित भर्ती हुए जबकि 26 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। वहीं पीएमसीएच में कुल 91 संक्रमित भर्ती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS