मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड के बागमती नदी पर स्थित अतरार घाट का चचरी बहा

TEAM IBN-मानसून पूर्व बारिश की पहले ही झोंके में सरकार के बाढ़ नियंत्रण योजना की पोल खुलती दिखाई दे रही है। विगत 72 घंटों से लगातार बारिश होने एवं बागमती के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण बागमती के जलस्तर में जबरदस्त ऊफान दिखा। दोपहर बाद से जलस्तर अचानक बढ़ा। इस बीच अतरार घाट पर बना चचरी पुल बागमती की तेज उप धारा में बह गई। विगत कई वर्षों से उप धारा को बंद करने की योजना विफल होती दिखाई दे रही है इस बार में निर्माण एजेंसी द्वारा उप धारा को बंद करने के लिए बनाया जा रहा है बांध तेज धारा में दिखाई तक नहीं दे रहे हैं। अचानक आई बाढ़ से उप धारा की दूसरी तरफ बांध के अंदर दर्जनों पशुपालकों के पशु एवं किसान फंस चुके हैं । इस बीच अतरार घाट पर बने चचरी पुल के ध्वस्त होने से लगभग 6 पंचायतों की एक लाख से अधिक आबादी को प्रखंड मुख्यालय आने के लिए लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगीl इस बीच परियोजना बांध के दक्षिणी हिस्से पर विगत वर्ष की हीं तरह यत्र तत्र युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य चलाया जा रहे हैं।

Subscribe to my channel


