अपराधताजा ख़बरेंदेशपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यसीतामढ़ी

बिहार में आज फिर से आंधी-बारिश का अलर्ट

IBN PATNA : बिहार में आज एकबार फिर से मौसम का बदलता हुआ मिजाज देखने को मिलेगा। पटना समेत 17 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को एक-दो जगहों पर तेज बारिश हो सकती है, जबकि बाकी जगहों हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-मध्य बिहार में 24 घंटों में आंधी-पानी के आसार हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में आंधी-पानी की स्थिति देखी गई। पटना में मंगलवार की दोपहर में 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली आंधी के बाद यह अनुमान है कि तापमान बढ़ने की स्थिति में राज्य में अन्य जगहों पर इस तरह की हवा और बारिश होगी। पिछले 24 घंटों में रजौली और जोकीहाट में 60 मिमी, सिसवन, कोइलवर, बिहपुर, दिनारा और रूपौली में 40 मिमी तथा समस्तीपुर, अरवल और साहेबगंज में 30 मिमी बारिश हुई। अभी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण छत्तीसगढ़ व उसके आसपास है। वहीं झारखंड व बिहार के ऊपर से ट्रफ लाइन गुजर रही है।पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 13 जून तक सूबे में मानसून के आगमन के आसार हैं। मानसून के बादल आम बादलों से अलग होते हैं। डेढ़ सौ से दो सौ किमी तक इन बादलों का विस्तार होने से एक साथ कई जगहों पर बारिश होती है। बिहार में मानसून का प्रवेश पूर्णिया, पटना, गया और छपरा की तरफ से होता है।

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS