ताजा ख़बरेंपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यसीतामढ़ी
Trending

गरीब जनता से बंद हो वसूली, इमानदार की श्रेणी में आयें डीलर,

औराई. स्थानीय प्रखंड परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को राज्य भुमि सुधार राजस्व मंत्री रामसूरत कुमार ने पीडीएस में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर प्रखंड के डीलरों व अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. बैठक की अध्यक्षता पीडीएस संध अध्यक्ष जानकी शाही ने की. मंत्री श्री कुमार ने डीलरों से खचाखच भरे समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा की प्रखंड में पीडीएस के नाम पर गरीब जनता जो नाजायज वसूली होती है बंद किया जाये, उन्होंने कहा की मैं राजनीति अपने खर्च से करता हूं, कोई नहीं कह सकता की कहीं से कमिशन लेता हूं, माता पिता ने मुझे संस्कार दिया है, कृपया आपलोग मुझे बदनाम न करें, आपलोग इमानदार की श्रेणी में शामिल हो जायें, पहले क्या हुआ उसे छोड़िये लेकिन अब गरीब जनता से कहीं से किसी प्रकार के नाजायज वसूली की शिकायत होगी तो तत्काल कार्रवाई होगी. मंत्री श्री कुमार ने डीलर को चेतावनी देते हुये कहा की आप भी अनाज गोदाम व तेल डिपो पर कमिशन न दें, उन्होंने कहा की मैं औराई व कटरा में एक व्यक्ति द्वारा संरक्षित पोसे गये दलाल को खत्म करके दम लूंगा, उपस्थित लोग इसे भाषण नहीं इसे कानून समझ कर पालन करें, मुझे किसी जाति धर्म से एलर्जी नहीं है, पुर्व से वसूली के लिये बदनाम प्रेम, पप्पू, जानकी शाही को चेतावनी दिया की यह सब धंधा छोड़ दें, अन्यथा जेल की हवा खाने को तैयार रहें, डीलरों से कहा की भीख जनता से मांगें मंत्री से नहीं, जनता शिकायत करगी तो कारवाई जरूर होगी, वहीं गोदाम के ठेकेदार को चेतावनी दी के अनाज डीलर के दुकान तक पहुंचा कर सही वज़न कर डीलरों को अनाज दें.
सीओ व बीडीओ को चेतावनी देते हुये कहा की दो हजार लेकर राशन कार्ड बनता उसे जांच करें, फर्जी कार्ड को निरस्त करें, दाखिल खारिज में रिश्वतखोरी को बंद करें, दो वर्ष से जमें सभी डाटा आपरेटर को यहां से ट्रांसफर करवाना है, आंगनबाड़ी 318 केंद्र से रिश्वत पर लगाम लगायें, शिकायत मिलने पर सीडीपीओ को कारवाई की चेतावनी दी. वे समारोह में औराई व कटरा को उबारने के लिये जनता से सहयोग मांगा. बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीओम कुमार, मुखिया अनमोल ठाकुर, सुभाष शर्मा समेत पार्टी के कार्यकर्ता व दर्जनों डीलर मौजूद थे

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS