पूर्व मुख्यमंत्री भोला प्रसाद शास्त्री की 104 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।

TEAM IBN-मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के आलमपुर सिमरी पंचायत अंतर्गत ससौली मुसहर विद्यालय के प्रांगण में रविवार को पासवान महासभा के बैनर तले पुर्व मुख्य मंत्री स्व भोला प्रसाद शास्त्री की 104वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत पासवान व संचालन वशिष्ठ पासवान ने किया इस दौरान उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सभा की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं व पुऱुषों ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फुल अगेन साहनी ने समाज के लोगों को अपने बच्चों के पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया उन्होंने बताया कि जब तक हम शिक्षित नहीं होंगे और समाज से नहीं जुड़ेंगे तब तक स्वर्गीय शास्त्री की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्णा देवी ,नन्ही देवी प्रवेश पासवान कुशे पासवान के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।



