बिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुर
Trending

औराई से भ्रष्टाचार के खात्मे के लिये विकास मंच का गठन

TEAM IBN-औराई. स्थानीय लोहिया चौक स्थित एक निजी विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को औराई विकास मंच का गठन किया गया. मंच के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश कुमार साहू ने मंच के गठन के मकसद पर चर्चा करते हुये कहा की विकास के इस दौर में प्रखंड के दो दर्जन गांवों के लोग आज भी चचरी पुल पर चलने को मजबूर हैं, प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था पुरी तरह ध्वस्त है, डिग्री कालेज नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में पढ़ने वाले बच्चों को बाहर पलायन करना पड़ता है जिस कारण बच्चे पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं. श्री साहू ने कहा की औराई के विकास के लिये औराई गरहा पथ के जल्द निर्माण की लड़ाई व गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिये विकास मंच सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ेगा. अध्यक्षता नवल किशोर ठाकुर व संचालन राममिलन ठाकुर ने किया. वहीं बैठक में पवन ठाकुर, कृष्णा यादव, नंद कुमार चौधरी, एहतेशाम अलीमी, अरविंद महाजन, ज़ावेद अख्तर, लक्ष्मी साह, सरपंच मो. लबरेज समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS