अपराधगोपालगंजताजा ख़बरेंदेशपटनाबिहारबेगूसरायब्रेकिंग न्यूज़भागलपुरमुजफ्फरपुरराज्यवैशालीशिवहरसहरसासीतामढ़ीसीवानसुपौल

मुजफ्फरपुर जिले के औराई में उत्तम टीवीएस के संचालक हिमांशु राज उर्फ बीपिन यादव हत्याकांड में बसुआ से एक गिरफ्तार

तीन साल पुर्व बाईक एजेंसी संचालक हत्याकांड में नया मोड़। गोपालगंज में गिरफ्तार स्थानीय शुटर ने पुलिस के सामने खोले कई राज। औराई से एक पुराने हिस्ट्रीसिटर गिरफ्तार, कई अन्य की तलाश जारी।

TEAM IBN-औराई में तीन वर्ष पुर्व स्थानीय टीवीएस बाइक एजेंसी संचालक की हत्याकाण्ड में नया खुलासा हुआ है। ज्ञात हो कि 22 मार्च 2019 को औराई के रामपुर चौक पर एक कपड़ा दुकान में दिनदहाडे औराई के बाइक एजेंसी संचालक बीपीन यादव उर्फ हिमांशु राज को चार अज्ञात बाईक सवार अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतार दिया था। कुछ अपराधियों का बाइक से भागते फोटो और वीडीओ भी वायरल हुआ था लेकिन उनकी शिनाख्त नही हो पायी थी। घटना के करीब तीन साल बाद एक दुसरे मामले में गोपालगंज के शार्प शूटर अपराधी गोलु मिश्रा की गिरफ्तारी गोपालगंज जिले के भोरे थाना में हुई तो उसने औराई थाना कांड संख्या 78/19 में रामपुर चौक पर बिपिन यादव उर्फ हिमांशु राज पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या करने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी। उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि युपी के संत कबीर नगर निवासी डब्लु शुक्ला और स्थानीय सेटर के दो अन्य लडकों के साथ उसने गोलियों की बौछार कर घटना को अंजाम दिया। जेल में बंद कुख्यात मनिन्द्र मिश्रा के कहने पर मुजफ्फरपुर स्थित बैरिया स्टैंड पहुंचा तो वहां से औराई बसुआ निवासी अविनाश ठाकुर उर्फ अनिश उर्फ पुलिसिया एक बोलेरो गाडी से बसुआ ले गया। घटना को अंजाम देने के बाद पुनः उसने गाडी से बैरिया पहुंचा दिया। जहा से बस पकड़ उक्त शूटर भाग गया। इसके लिए उसे मोटी रकम दी गयी। देर रात्री औराई पुलिस ने कारवाई करते हुए बसुआ से अविनाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया और पुछताछ के बाद जेल भेज दिया है। स्थानीय स्तर पर किन-किन अपराधियों की भुमिका है पुलिस प्रत्येक बिंदु पर जांच कर रही है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गोपालगंज एवं यूपी तक के शार्प शूटर का इस्तेमाल हुआ है । 3 वर्ष पूर्व की घटना है , घटना के कारणों की कई बिंदुओं से जांच की जा रही है और स्थानीय तौर पर संलिप्त लोगों पर भी निगाह है। इस संबंध में घटना में संलिप्त अविनाश ठाकुर को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS