मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में आशा बहाली के नाम पर एक लाख रिश्वत मांगने का आरोप ,प्रभारी को दिया आवेदन
TEAM IBN-मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के रतवारा पूर्वी पंचायत की मंजू कुमारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर बीसीएम और मुखिया की मिली भगत से आशा बहाली में पैसे की मांग करने की शिकायत की है। आवेदन में वर्णित किया गया है कि मैं इंटर उत्तीर्ण महिला हूं ।मेरे पंचायत में आशा बहाली की प्रक्रिया चलने की सूचना मिली, उसके बारे में मुखिया जी एवं बीसीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई विश्वजीत कुमार से मिली।उनके द्वारा मुझे एक लाख रूपये की मांग की गई । वहीं नहीं देने पर गुपचुप तरीके से दूसरे अभ्यर्थी का चयन करने की बात कही गई। इधर डीहजीवर पंचायत की अनिता कुमारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर वार्ड 4 में दूसरे वार्ड के व्यक्ति को आशा चयन करने की शिकायत की है ।
आवेदन में वर्णित किया गया है की 25 अगस्त को ग्राम सभा का आयोजन होना था। जिसपर हम लोग मुखिया जी के यहां उपस्थित हुए, परंतु वहां ना कोई पंचायत सचिव आए ना स्वास्थ्य विभाग के कोई पर्यवेक्षक या कोई अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए ।मुखिया द्वारा हमें कहा गया कि आगे कोई तिथि तय कर सूचित किया जाएगा, परंतु अन्य स्रोतों से जानकारी मिली है कि वार्ड से बाहर के किसी अभ्यर्थी का नाम नाजायज ढंग से आर्थिक लेनदेन के द्वारा अनुशंसा किया गया है। इसकी प्रतिलिपि सिविल सर्जन व जिला अधिकारी मुजफ्फरपुर को दी गई है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कौशल किशोर से कई बार बात करने की कोशिश की गई परंतु बात नहीं हो सकी।