अपराधताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर उत्पाद टीम ने मीनापुर में अवैध नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का किया उद्भेदन

TEAM IBN MUZAFFARPUR-मीनापुर थाना क्षेत्र के धारपुर गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को मिनी अवैध नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया गया। उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि इंपेक्टर पिंकी कुमारी के नेतृत्व में धारपुर गांव के सुख लाल ठाकुर के फुस की घर आंगन में मुख्य अभियुक्त सिक॔दर सहनी के नेतृत्व में अवैध तैयार रंगीन शराब 125 लीटर,सुषव 25लीटर ,रंगीन पाउडर 200ग्राम,खाली बोतल 10,स्टीकर 62पीस,सील पेपर15पीस,ढ़क्कन 855पीस ,खुला काॅटन 35पीस व डिवाइडर पीस 35 जप्त किया गया। कारोबाड़ी सुख लाल ठाकुर व सिंकदर सहनी भागने में सफल रहा। दोनों नामजद अभियुक्तों को मद्ध निषेद्ध अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी ग ई है।सहयोग में उत्पाद अवर निरीक्षक दीपक कुमार व भोले शंकर कुमार भी मौजूद थे।


