TEAM IBN– मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के बसंत पंचायत के मिर्जापुर गांव में रविवार को गेंहू की थरेसिंग के दौरान आग लग गई, आग की लपट देख आस पास हड़कंप मच गया, आग में करीब दो एकड़ का गेंहू जल कर खाक हो गया. वहीं ट्रेक्टर चालक मौके से ट्रेक्टर व थ्रेसर लेकर फरार हो गए.
