ताजा ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्य

विस्था गाँव मे हुए अग्नि काण्ड में पीड़ित परिवार को भोजन हेतु अनाज व आर्थिक मदद करते हुए जिला पार्षद सुजाता किंकर के प्रतिनिधि संजय किंकर

TEAM IBN-विस्था गाँव मे हुए अग्नि काण्ड में पीड़ित परिवार को भोजन हेतु अनाज व आर्थिक मदद करते हुए जिला पार्षद सुजाता किंकर के प्रतिनिधि संजय किंकर

मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड के विस्था गाँव मे हुए अग्नि काण्ड में पीड़ित परिवार को मंगलवार की सुबह अनाज व आर्थिक मदद करने जिला पार्षद सुजाता किंकर के प्रतिनिधि संजय किंकर विस्था गांव पहुंचे!मौकेे पर मुरारी यादव, पप्पू साहनी समेत अन्य लोग मौजूद थे

विदित हो कि औराई प्रखंड के विशनपुर गोकुल पंचायत के विस्था गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई। जिस समय भीषण आगलगी से 15 घर जलकर राख हो गया। घटना की सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तबतक देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख हो गया। घर में मौजूद 4 वर्षीय बच्ची भी झुलस कर जल गयी। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही शुभाष सहनी के पुत्री रौशनी कुमारी के रूप में हुई है।वही बीच बचाव करने में दो लोग बुरी तरह झुलस गए। जिसे प्राथमिक इलाज के लिए औराई पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। उसकी पहचान राम स्वरूप सहनी के पुत्र सोनु सहनी एवं अनिल सहनी के रूप में हुई है। हादसे में एक की झुलसकर जान चली गई। दो युवक की हालत गंभीर हैl घटना के बाद क्षेत्र मेंं सन्नाटा पसरा हुआ है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लोग मौकेेेे पर पहुंचकर पीडीतो के बीच सहायता प्रदान कर रहे हैl

AD ZONE

 

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS