मुजफ्फरपुर जिले में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश। जांच में जुटी पुलिस।


TEAM IBN-मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाने से सटे बागमती बांध के समीप पेड़ से लटकी हुई मिली एक युवक की लाश। मृतक की पहचान धनौर निवासी राम भजन महतो केे रूप में हुई है। मौके पर कटरा थाने की पुलिस हत्या एवंं आत्महत्या के बिंदुओं पर जांच कर रही हैै।
घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को भी इस संबंध में जानकारी दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से लटके शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।
Ad zone-
थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक की पहचान धनौर गांव निवासी राम एकबाल महतो के 23 वर्षीय पुत्र भजन कुमार के रूप में हुई है। साथ ही मौके से पुलिस ने बाईक भी बरामद की है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीती रात को वह घर से गायब हो गया था। पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा की उसकी हत्या हुई या आत्महत्या।







