अपराधताजा ख़बरेंदेशपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यसीतामढ़ी
एन एच 77 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बच्ची की मौत।

TEAM IBN -सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर सड़क के कटौझा चौक के करीब रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बच्ची की मौत हो गई । घटना शाम की बताई जा रही है जब बच्ची सड़क किनारे घर के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई । राहगीरों ने निकट कटौझा चौक पर लोगों को इसकी सूचना दी। मृतका की पहचान 6 वर्षीय अंजली कुमारी के रूप में हुई है जो धरहरवा पंचायत के कटौझा गांव निवासी पप्पू कुमार की पुत्री बताई जा रही है। वाहन की ठोकर से मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। घटना क्षेत्र रुनीसैदपुर होने के कारण रुन्नीसैदपुर थाने की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी ले गई है। घटना के संबंध में मुखिया पति प्रमोद पूर्वे ने बताया कि अज्ञात वाहन से ठोकर लगी है और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।




