अपराधताजा ख़बरेंदेशपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यसीतामढ़ी

BIG BREAKING-सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर सड़क के एनएच 77 पर ट्रक ऑल्टो एवं टेंपो की एक साथ टक्कर। एक की मौत की पुष्टि जबकि चार अन्य घायल

घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में हो रहा

TEAM IBN-मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 77पर देर शाम साढ़े छह बजे मुजफ्फरपुर से आ रही ऑल्टो गाड़ी व सीतामढी की ओर से जा रही ट्रक ने ऑल्टो से सीधे सीधे टक्कर होने से ऑल्टो के पीछे आ रही ऑटो भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें ऑटो ड्राइवर मीनापुर थाना के मदारीपुर कर्ण गांव के श्री पति ठाकुर व उसके दो बच्चे मुकुल कुमार उर्म करीब 14वर्ष व आशीष कुमार उम्र करीब सात वर्ष, को गंभीर रूप से घायल अवस्था में एसकेएमसीएच इलाज के लिए लाया गया। एसकेएमसीएच मे ऑटो ड्राइवर की मृत्यु हो गई जिसकी पूष्टि थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना एवम एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र मनीष कुमार ने की।ऑटो ,ऑल्टो व ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। ऑल्टो कार पर  सवार लोग रुन्नीसैदपुर के अथरी गांव के बारे मे बताये जा रहे है लेकिन सही पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS