अपराधताजा ख़बरेंदेशपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यसीतामढ़ी
Trending

कोरोना को लेकर सरकार का फरमान: शादी ब्याह में नाच-गाना बंद, रात 10 बजे से पहले निपटा लीजिये बारात और वरमाला

 

 

TEAM IBN-कोरोना संक्रमण के बावजूद शादी ब्याह में बैंड बाजे के साथ नाच-गाने पर रोक लग गयी है. कोरोना के बढते कहर के बीच राज्य सरकार ने डीजे पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. बारात और वरमाला को लेकर भी सरकार ने कड़े निर्देश जारी किये हैं.
नहीं बजेगा डीजे
दरअसल कोरोना को देखते हुए सरकार ने शादी-ब्याह पर कुछ बंदिशें लगायी थीं लेकिन लोग मान नहीं रहे थे. डीजे की धुन पर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाकर नाच-गाने का सिलसिला जारी थी. अब सरकार ने डीजे पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है.

ना बजेगा डीजे औऱ ना ही होगा डांस.

दरअसल कोरोना को देखते हुए सरकार ने शादी-ब्याह पर कुछ बंदिशें लगायी थीं लेकिन लोग मान नहीं रहे थे. डीजे की धुन पर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाकर नाच-गाने का सिलसिला जारी थी. अब सरकार ने डीजे पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. ना बजेगा डीजे औऱ ना ही होगा डांस.

सिर्फ 50 लोग शामिल होंगे

शादी ब्याह में पहले 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी. सरकार ने बुधवार को इसमे कटौती कर दी है. अब किसी शादी ब्याह में सिर्फ 50 लोग शामिल हो पायेंगे. यानि बाराती और सराती मिलाकर कुल पचास लोग ही शामिल हो पायेंगे.

रात 10 बजे से पहले निपटा लें बारात-वरमाला

वैसे तो सरकार ने पूरे राज्य में शाम 6 बजे से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. लेकिन शादी ब्याह के लिए रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो जायेगा. यानि रात 10 बजे से पहले ही बारात निकालने से लेकर वरमाला जैसे काम निपटा लिये जाने होंगे. फेरा से लेकर कन्यादान तो आंगन या बंद कमरे-हॉल में कभी भी हो जायेगा. सरकार के ये प्रतिबंध 29 अप्रैल से लागू हो जायेंगे औऱ 25 मई तक लागू रहेंगे.

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS