अपराधताजा ख़बरेंदेशपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यसीतामढ़ी
Trending

जिला पार्षद सुजाता किंकर की मुजफ्फरपुर जिले में अस्थायी कोविड अस्पताल खोलने की मांग पूरी होने पर हर्ष की लहर

TEAM IBN-मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के जिला पार्षद सुजाता किंकर के मांग पर सरकार ने मुजफ्फरपुर जिला में कोविड-19 से लड़ने के लिए अस्थायी अस्पताल बनाने का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि 21 अप्रैल को सुजाता किंकर ने इस आशय का एक पत्र ट्वीट कर राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित भारत सरकार व बिहार सरकार के आलाधिकारी से मांग की थी। श्रीमती किंकर ने मुख्यमंत्री को जनहित में उठाये गए इस कदम के लिए धन्यवाद दी है।जनहित में उठाये गए मुद्दे के लिए श्रीमती किंकर को मुरारी राय,सुनील कुमार,राजेश सिंह,अकील अख्तर, विक्रम झा,गौरव सागर, गुड्डू सिंह,सहित कई लोगो ने धन्यवाद दिया है।

विदित हो कि जिला परिषद सुजाता किंकर ने कोविड, एइएस जैसी महामारी एवं भीषण जल संकट को लेकर जिला को सेना के हवाले करने की मांग की थी और जिला पार्षद ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा था कि मौजुदा समय में पुरा हेल्थ सिस्टम हीं भेंटिलेटर पर है, कोरोना के मरीज एक अस्पताल से दुसरे अस्पताल में इलाज एवं बेड के लिए दौड रहे हैं। जांच करने पर ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों की तादात में कोविड के मरीज मिलेंगे, ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल सिर्फ रेफर हीं कर सकते है। लगभग दो सौ करोड की लागत से बने पताहीं कोविड सेंटर दुसरी लहर में बंद पडी है। कुमारी सुजाता किंकर ने पत्र में राष्ट्रपति से गुहार से लगाते हुए कहा  था कि उतर बिहार की अघोषित राजधानी मुजफ्फरपुर को बचा लिया जाए जहां प्रतिदिन हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। मांग पूरी होने पर जिला परिषद सुजाता किंकर और उनके कार्यकर्ताओं साहित क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई हैंl

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS