टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना से निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर

IBN DESK: देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना से कई लोगों की जानें भी जा रही है। इसी बीच आज मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की हार्ट अटैक से निधन हो गया है। रोहित सरदाना कोरोना से भी संक्रमित थे। टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना से निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से निधन हो गई। लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे। रोहित सरदाना को 2018 में गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था। रोहित सरदान के निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर भी कई लोग उनके निधन पर शोक जता रहे हैं। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि “श्री रोहित सरदाना जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुन अत्यंत दुःखद हूँ । प्रभु ,दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दे। ॐ शांति….वही कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने भी दुख जताया।





