बिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीति
मुजफ्फरपुर जिले के औराई जिला पार्षद कुमारी सुजाता किंकर ने की बिहार में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग

TEAM IBN– मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड केेे जिला पार्षद कुमारी सुजाता किंकर ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया की बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है वह खुद वेंटिलेटर पर समुचित इलाज के लिए हाय हाय कर रहा है। सारा सरकारी तंत्र खुद भगवान भरोसे है। नीतीश सरकार के जब मुख्य सचिव ही कोरोना ग्रस्त होकर अपने को नहीं बचा पाए तो जनता को कैसे बचा पाएंगे। सब कुछ भगवान भरोसे है इस हालात में मात्र एक उपाय संपूर्ण लॉकडाउन ही है।

श्रीमती किंकर ने मुख्य सचिव श्री अरुण कुमार सिंह के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कही की राज्य ने एक कुशल व अनुभवी प्रशासक को खो दिया है। श्रीमती किंकर ने नीतीश जी से अनुरोध है कि अपनी हठधर्मिता को छोड़ अबिलंब संपूर्ण लॉकडाउन लगाएं l





