अपराधअररियाअरवलऔरंगाबादकटिहारखेलगोपालगंजताजा ख़बरेंदिल्लीदेशपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यसीतामढ़ी
Trending

BIG BREAKING-बंगाल चुनाव में बड़ा उलटफेर LIVE-नंदीग्राम में शुभेंदु पर भारी पड़ीं दीदी, बाबुल सुप्रियो सहित BJP के तीनों सांसद चल रहे हैं पीछे, कई दलबदलू भी हार रहे

TEAM IBN-पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। अभी तक के रुझानों में ममता बनर्जी बनर्जी हैट्रिक लगाती नजर आ रही हैं। टीएमसी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं बीजेपी अभी 100 से कम सीटों पर ही आगे चल रही हैं। इनसब के बीच अब तक के रुझानों के मुताबिक बंगाल चुनाव में इस बार कई उलटफेर भी देखने को मिल रहा है। बंगाल की सबसे हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी आगे चल रही हैं। वहीं भाजपा के तीन सिटिंग सांसद सहित कई दलबदलू अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं।

BIG BREAKING-मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र में वायरल ऑडियो क्लिप मामले में फंसे जदयू नेता ,ऑन ड्यूटी थानाध्यक्ष को अपशब्द और जान से मारने की धमकी देना पड़ा महंगा मामला दर्ज 

बंगाल के बड़े चेहरे जो पीछे चल रहे

1. नंदीग्राम से बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी पीछे चल रहे हैं। हालांकि यहां कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इसके पहले शुभेंदु अधिकारी आगे चल रहे थे।

2. भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी चुंचुरा सीट से पीछे चल रही हैं। वह टीएमसी उम्मीदवार से करीब 5 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं।

3. राज्यसभा सांसद रहे स्वपन्न दास गुप्ता तारकेश्वर सीट से पीछे चल रहे हैं। वे टीएमसी उम्मीदवार से करीब 7 हजार वोटों से पीछे हैं।

4. भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो, टॉलीगंज सीट से पीछे चल रहे हैं। यहां टीएमसी के अरूप विश्वास करीब 14 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

5. रवींद्रनाथ भट्टाचार्य सिंगुर से पीछे चल रहे हैं। रवींद्रनाथ पहले टीएमसी में थे। इस बार भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं।

6. क्रिकेटर से नेता बने अशोंक डिंडा भी पीछे चल रहे हैं। वे मोयना सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं।

7. वैशाली डालमिया बाली से पीछे चल रही हैं। वैशाली टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुई थीं। वे पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की बेटी है।

8. टॉलीवुड अभिनेत्री पायल सरकार भी बेहला पूर्व से पीछे चल रही हैं। यहां से टीएमसी की रत्ना चटर्जी आगे चल रही हैं।

9. राहुल सिन्हा हाबड़ा से पीछे चल रहे हैं। राहुल सिन्हा बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हैं।

10. JNU प्रेसिडेंट आईशी घोष जमुरिया सीट से पीछ चल रही हैं। यहां टीएमसी उम्मीदवार और बीजेपी के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है।

दल बदलने वालों का क्या हुआ

1. राजीव बनर्जी हावड़ा जिले के दोमजुर विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं। राजीव बनर्जी पहले टीएमसी में थे। वे 2011 और 2016 में विधानसभा चुनाव जीते थे। इसी साल वे बीजेपी में शामिल हुए हैं।

2. वैशाली डालमिया बाली से पीछे चल रही हैं। इसी साल वैशाली टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुई थीं। वे पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की बेटी है।

3. रवींद्रनाथ भट्टाचार्य सिंगुर से पीछे चल रहे हैं। वे पहले टीएमसी में थे। इस बार भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं।

4. दीपक हलदर डायमंड हार्बर सीट से पीछे चल रहे हैं। वे इसी साल फरवरी में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।

5.अरिंदम भट्टाचार्य जगतदल से पीछे चल रहे हैं। वे इसी साल टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।

6. विश्वजीत कुंडू टीएमसी छोड़कर बीजेपी के टिकट पर कलना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वे करीब 6 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS