BIG BREAKING-बिहार में लॉकडाउन बढाने पर आज होगा फैसला, कुछ छूट मिलेगी लेकिन जारी रहेगा लॉकडाउन

TEAM IBN PATNA –बिहार में एक जून तक जारी लॉकडाउन को आगे बढाने पर आज फैसला होगा. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेट ग्रुप की बैठक आज दोपहर होने वाली है. इसमें लॉकडाउन को लेकर फैसला होगा. राज्य सरकार के सूत्रों से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक कुछ नयी छूट देकर लॉकडाउन को एक सप्ताह औऱ बढाया जायेगा.सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि लगभग सभी जिलाधिकारी लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि सूबे में लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना के मामलों में काफी कमी आय़ी है लेकिन फिर भी स्थिति पूरी तरीके से नियंत्रित नहीं हुई है. ऐसे में अगर अभी लापरवाही बरती गयी तो कोरोना के फिर से फैलने का खतरा बढ सकता है. लिहाजा फिलहाल सख्ती बरतना जरूरी है. जिलाधिकारियों औऱ दूसरे सरकारी अधिकारियों से मिले फीडबैक के बाद सूबे में लॉक़डाउन का आगे बढना तय माना जा रहा है.
मुख्यमंत्री आज करेंगे मंत्रियों से चर्चा-उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज अपने मंत्रियों के साथ लॉकडाउन को लेकर चर्चा करेंगे. हालांकि लगभग सभी मंत्री भी इस बात पर सहमत हैं कि कोरोना का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. ऐसे में लॉकडाउन को आगे बढान ही बेहतर है.
कई तरह की छूट देने की तैयारी
हालांकि बिहार सरकार लॉक़डाउन में कई तरह की छूट देने की तैयारी में है. फिलहाल सूबे में जरूरी सामानों की दुकानों के खुलने का समय शहरी क्षेत्र में सुबह 6 से 10 औऱ ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 8 से 12 बजे तक है. दुकानों के खुलने की समयसीमा बढायी जा सकती है. सरकार ने जरूरी सामानों के अलावा कृषि सामग्री की दुकानों को सभी दिन औऱ हार्डवेयर दुकानों को सप्ताह में तीन दिन खोलने की अनुमति दे रखी है. 1 जून के बाद कपड़े औऱ कुछ दूसरी दुकानों को भी खोलने की इजाजत दिये जाने की संभावना है.
मालूम हो कि 5 मई से 15 तक सबसे पहले राज्य में लॉकडाउन लगाया गया। इसके बाद 16 से 25 मई और फिर 26 से एक जून तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। दोनों ही बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिगणों व पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया था।

Subscribe to my channel

