BIG BREAKING-मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड में बागमती नदी के जलस्तर में 2 फीट की कमी, लोगों ने ली राहत की सांस
विदित हो कि यास तूफान के बाद जलस्तर में हुई थी भारी वृद्धि, रविवार की दोपहर से नदी का जलस्तर हुआ कम

TEAM IBN- मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड में बागमती नदी के जलस्तर में कमी से लोगों ने ली राहत की सांस। लेकिन परियोजना बांध से औराई सहित कई गांव एवम कस्बे जाने के लिए दोनो चचरी पुल बहने से आवागमन में हुआ कठिनाई।बागमति के जलस्तर में कमी से लोगों ने राहत की सांस ली। बागमति के जलस्तर में करीब दो फीट की कमी आयी है। मुख्य धारा होकर पानी के कम बहाव हो रहा है जिस कारण बांध के समानांतर बहने वाली उपधारा पर दवाब बना रहता है। युद्धस्तर पर संभावित कटाव स्थल पर मरम्मत का कार्य एजेंसी द्वारा चलाया जा रहा है। साथ हीं बेनीपुर में मुख्यधारा के उडाही स्थल से आगे तक सफाई की जा रही है ताकि मुख्य धार होकर पानी का बवाह अधिकतम हो। शनिवार की देर रात्री मधुबन प्रताप चचरी पुल भी ध्वस्त होकर बह गयी।
परियोजना बांध से अंदर के गांव सहित प्रखंड मुख्यालय जाने का रास्ता अब नाव हीं बचा। बांध के अंदर अभी भी औराई के लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव एवं कस्बे के लोग रह रहे हैं। उनकी खेती, पशुपालन सब बांध के अंदर हीं है। उपधारा के बंद करने की सरकार की योजना अब तक विफल है इसलिए एक बडी आबादी आज भी आवागमन के लिए चचरी के सहारे है। हालांकि रविवार को बागमती के जलस्तर में कमी पर लोगों ने राहत की सांस ली है

Subscribe to my channel



