ताजा ख़बरेंदेशपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यसीतामढ़ी
Trending

BIG BREAKING-भारत में कोरोना से सबसे अधिक मौतें, बीते 24 घंटे में 2,256 मरीजों ने तोड़ा दम, 3.32 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले

TEAM IBN : देश में कोरोना की रफ़्तार ने अबतक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर अब तक के सबसे ज्यादा नए मरीज मिले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में गुरुवार को 3 लाख 32 हजार 320 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ ये लगातार दूसरा दिन है जब देश में एक दिन के अंदर तीन लाख से ज्यादा मरीजों की पहचान हुई है. इससे पहले बुधवार को 3.15 लाख लोग संक्रमित पाए गए थे. वहीं, कोरोना से हो रही मौतों की संख्या भी काफी चिंताजनक बनी हुई है. गुरुवार को एक दिन के अंदर 2,256 मरीजों ने दम तोड़ दिया. कोरोना से एक दिन के अंदर मरने वालों का यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है. इससे पहले बुधवार को 2,101 और मंगलवार को 2,021 मौतें हुई थीं. इस मामले में अब भारत दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच गया है. यानी हमारे यहां दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं. ब्राजील अब दूसरे नंबर पर है.

हालांकि इन सब के बीच थोड़ी राहत वाली खबर यह है कि कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 1 लाख 98 हजार 180 लोग ठीक हुए. पिछले साल से लेकर अब तक ठीक होने वालों का यह आंकड़ा सबसे अधिक है. इससे पहले बुधवार को 1.92 लाख लोग रिकवर हुए थे.

देश में एक्टिव केसों की संख्या आज 25 लाख के पार हो जाएगी. पिछले 24 घंटे में ऐसे मरीजों की संख्या रिकॉर्ड 1 लाख 37 हजार 671 बढ़ी है. इससे पहले बुधवार को एक दिन के अंदर सबसे ज्यादा 1.34 लाख एक्टिव केस बढ़े थे. अब देश में ऐसे मरीजों की संख्या 24 लाख 22 हजार 80 हो गई है.

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS