मुजफ्फरपुर जिले के कटरा में टीकाकरण के दौरान मची अफरा तफरी
मुजफ्फरपुर के कटरा थाने का मामला
टीका लगवाने की होड़ में कटरा पीएचसी में मची अफरा-तफरी। कटरा पीएचसी गार्ड ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने किया युवक की धुनाई। एक का सिर मे आई गंभीर चोट। दो को लिया हिरासत में।
TEAM IBN-मुजफ्फरपुर में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर दो गुटों में जमकर लात-घूसे चले. देखते ही देखते टीकाकरण केन्द्र थोड़ी देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों गुट के लोग एक दूसरे पर वार-प्रतिवार करने लगे. यहां तक की बीच बचाव करने आए लोगों को भी इनके गुस्से का सामना करना पड़ा. जिले में कटरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घटना है.
दरअसल कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर दो गुटों के आपस में भीड़ गए. केन्द्र पर सुबह से ही लोगों को टीका लगाया जा रहा है लेकिन अचानक कुछ लोग आपस में लड़ पड़े. जिससे वैक्सीन सेंटर पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि दीवार से चोट लगने की वजह से एक युवक का सिर फट गया.
इसके बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने बीच-बचाव करते हुए झगड़ा कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन दोनों पक्षों में से कोई भी उसकी बात मानने को राजी नहीं हुआ. लगातार मारपीट करते रहे. विवाद बढ़ने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति बहाल करने के लिए दो युवकों को हिरासत में ले लिया. जिनसे पूछताछ की जा रही है.