ताजा ख़बरेंदेशपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यसीतामढ़ी

मुजफ्फरपुर जिले मे 15वें वित्त की राशि से पीएचसी में बहाल कराएं सुविधाएं

TEAM IBN-मुजफ्फरपुर में 15वें वित्त आयोग के अनुदान की राशि का कोविड प्रबंधन एवं अस्पतालों में आधारभूत ढांचा की वृद्धि में उपयोग के लिए डीएम प्रणव कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्मय से बैठक की। इसमें उन्होंने जिला परिषद को 15वें वित्त आयोग की राशि से प्रखंड स्थित पीएचसी व सीएचसी में कोविड के इलाज के लिए न्यूनतम सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया।

बैठक में सभी बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने संबंधित पीएचसी में उपलब्ध संसाधनों और आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। डीएम ने कहा कि आने वाले वर्षों के लिए दीर्घकालिक योजना बनाने पर अधिकारी व प्रतिनिधि काम करें। उन्होंने पीएचसीवार उपलब्ध बेडों की संख्या ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा, ऑक्सीमीटर की उपलब्धता के अलावा अन्य आवश्यक उपकरणों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से कहा कि स्थानीय स्वास्थ्य संबंधी न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं से संबंधित वास्तविक आवश्यकता बताएं ताकि कोविड से संबंधित उपलब्ध संसाधनों को और सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने इस दौरान निर्देश दिया कि सभी बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने-अपने पीएचसी का निरीक्षण करते हुए प्रखंड प्रमुख से सहमति लें व संयुक्त प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे। मामले में आगे रिपोर्ट देने के लिए अधिकारियों को दो दिन का समय दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि पल्स ऑक्सीमीटर, छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर और थर्मल स्कैनर की जरूरत को भी 15वें वित्त की राशि से पूरी किया जा सकता है। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष इंदिरा देवी, उप विकास आयुक्त डॉ. सुनील कुमार झा, सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम, सिविल डॉ. एसके चौधरी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन डॉ. अजय कुमार, डीआरडीए निदेशक चंदन चौहान, जिला पंचायत राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर के साथ जिला स्तरीय अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS