अपराधताजा ख़बरेंपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराज्यसीतामढ़ी

मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी में गेहूं के खेत से शव बरामद

TEAM IBN -हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरकटिया चौक के मोबाईल दुकानदार 20वर्षीय  धीरज कुमार का शव बलुआहाँ ढाला के पास एक गेहूँ के खेत से पुलिस ने बरामद किया है.नरकटिया निवासी शिव दयाल सहनी का पुत्र  धीरज 20 वर्ष रविवार को लगभग आठ बजे अपने घर से किसी मित्र के वर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था . जब धीरज देर रात घर नहीं लौटा. तो घर वाले उसकी खोजबीन करना शुरु कर दिया . काफी खोजबीन के बाद भी जब धीरज का जब कोई अता-पता नहीं चला तो सोमवार के सुबह परिजनों ने हथौड़ी थाना में आकर इसकी सूचना दिया. सोमवार को ही लगभग आठ बजे हथौड़ी पुलिस को किसी ने सूचना दिया की गेहूं के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव फेंका गया है. सूचना प्राप्त होते ही हथौड़ी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया . तब तक धीरज के गाँव नरकटिया में भी शव मिलने की सूचना जंगल में  आग की तरह फैल गया . सैकड़ों की संख्या में नरकटिया से भी लोग शव के पास पँहुच गये. शव के पास पँहुचे  नरकटिया के लोगों ने ही शव की पहचान शिव दयाल सहनी के पुत्र धीरज के रूप में किया . धीरज के शरीर पर धार दार हथियार से शीना ,पैर ,पीठ  आदि पर वार के कई निशान है.वहीं घटना स्थल पर उपस्थित लोगों का यह भी कहना था कि उसे गोली भी मारी गई है. हथौड़ी थानाध्यक्ष रवी कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम लिए एस के एम सी एच भेजा गया है.शव पोस्टमार्टम केे बाद  धीरज के परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

इधर शव बलुआहाँ ढाला के पास पँहुचते ही आक्रोशीत लोगों ने बलुआहाँ ढाला के पास सडक पर शव रख कर हथौड़ी, गड़हा सडक को जाम कर दिया .हथौड़ी पुलिस एवं स्थानीय लोगों के समक्षाने पर लगभग दो घंटे बाद सडक जाम समाप्त कराया गया.वही घटना की गुत्थियों को सुलझाने को लेकर हथौड़ी क्षेत्र में लगातार  छापामारी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS