ताजा ख़बरेंदिल्लीदेशपटनाब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्य

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए हो रहा मतदान आज

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। यहां 3 जिलों की 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इससे पहले कल 31 विधानसभा क्षेत्रों को ‘संवेदनशील’ बताते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी। निषेधाज्ञा लागू होने के बाद तीन जिलों के निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को लोगों के जमावड़े पर प्रतिबंध होगा। दक्षिण 24 परगना भाग दो) में सभी 16 विधानसभा क्षेत्रों, हावड़ा भाग-एक) में सात सीटों और हुगली भाग-एक) में आठ सीटों के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू करने का फैसला किया गया राज्य के 31 विधानसभा क्षेत्रों में 10,871 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक मतदान होगा।

तीनों जिले में कुल 78,52,425 मतदाता हैं और मंगलवार को मतदान में 205 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS