ताजा ख़बरेंपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीति

कोरोना महामारी में कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ हो स्पीडी ट्रायल, फांसी की सजा भी कम -सांसद अजय निषाद

TEAM IBN-मुजफ़्फरपुर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद अजय निषाद ने बयान जारी कर कहा कि कोरोना महामारी में जांच किट, ऑक्सीजन, रेमिडिसेवीर इंजेक्शन सहित अन्य जरूरी दवा की कालाबाजारी व इलाज के नाम पर लूट मचाने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाया जाए। सांसद ने सिविल सर्जन समेत अन्य वरीय अधिकारियों को चेतावनी दिया कि सरकार की छवि को बदनाम करने के लिए एंटीजन किट मामले के आरोपी को बचाने की कोशिश नहीं करे। वह इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे। खुद अगर जरूरत पडी तो सदन तक सवाल उठायेंगे। अभी जनता जांच व इलाज के लिए तड़प रही है और चोर-भ्रष्ट अधिकारी किट, दवा, ऑक्सीजन व एंबुलेंस के नाम पर लूट मचाने में लगे है। इसमें जो पकडा रहे उसका बचाव किया जा रहा है। यह कतई बदार्शत नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर अविलंब एंटीजन किट मामले में जो नामजद है पहले उनको सेवा से हटाया जाए, उसकी संपत्ति की जांच की जाए तथा ऐसी सजा मिले ताकि दोबारा कोई आम आदमी के जान से खिलवाड़ नहीं करे। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ सकरा पुलिस नामजद अभियुक्त को पकड़ने में लगी है वहीं दूसरी ओर नामजद आरोपी सदर अस्पताल के प्रबंधक समेत दो को बचाने मे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगे है। सांसद ने कहा कि पिछले दिनों सकरा पुलिस ने चार हजार एंटीजन किट समेत अन्य समान पकडा इसमें सात नामजद है। पांच जेल गए तथा दो फरार चल रहे। उनपर अविलंब कार्रवाई हो।


सांसद की यह रही मांग
— कोरोना इलाज व जांच में लगे अस्पताल के खिलाफ नियमित जांच चले, उसकी रिपोर्ट जारी हो
– इलाज करने वाले अस्पताल के बाहर उसका फीस और सुविधा क्या है, अगर परेशानी है तो किस मोबाइल नम्बर पर उसकी शिकायत करें यह लिखना चाहिए
– रेमिडिसिविर की रोज उपलब्धता व वितरण की जानकारी दी जाए
– दवा, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस, बेड व इलाज के लिए जिला स्तर पर चल रहे कंट्रोल रूम में कितनी शिकायत आई और कितने का निपटारा किया गया इसकी समीक्षा रोज वरीय अधिकारी करें तथा रिपोर्ट सार्वजनिक हो
– जिस नर्सिंग होम के खिलाफ जांच चला उस पर क्या कार्रवाई हुई, क्या सुधार हुआ इसको सार्वजनिक किया जाए

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS