अपराधदेशपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराज्यसीतामढ़ी
मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र में एक शव बरामद

TEAM IBN- मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में बागमती की पुरानी धारा में डूबने से मरहल्ला निवासी 35 वर्षिय राजाराम की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई रामश्लोक शर्मा ने बताया कि राजाराम मानसिक रूप से बिमार था। पांच रोज पूर्व पिता की मृत्यु हुई, इसके बाद से वह अधिक परेशान था।
शनिवार को चार बजे सुबह वह घर से शौच के लिए निकला था जिसके बाद से वह नहीं लौटा। रविवार को हथौड़ी पुलिस ने माधोपुर नदी से एक शव बरामद किया। इसकी सूचना पर जब पहुंचे तो शव की पहचान की। हथौड़ी थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। परिजन के आवेदन पर केस दर्ज किया जाएगा।




