ताजा ख़बरेंदेशपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यसीतामढ़ी
मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी मार्ग के nh 77 पर भीखनपुर के निकट ऑटो ट्रक में सीधी टक्कर दो लोगो की मौत, कई घायल

TEAM IBN-मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी मार्ग के nh 77 पर भीखनपुर के निकट ऑटो ट्रक में सीधी टक्कर दो लोगो की मौत, कई घायल। अहियापुर थाने की पुलिस पहुंचकर मृतकों को एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेजा, 8 घायलों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। घटना 8 बजे सुबह के आसपास की है। कई सालों से फोरलेन बनाने की योजना है अधर में। नेपाल की सीमा सहित शिवहर एवम सीतामढ़ी जिलों को जोड़ने वाली सड़क पर यातायात का अधिक है दवाब। साल में दर्जन भर से अधिक लोमहर्षक दुर्घटनाएं होती रहती है, गाड़ियों के खतरनाक ओवरटेक में।




