

TEAM IBN-मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के रामपुर पंचायत के संभूता गांव में बुधवार को सभी ग्रामीणों ने कारिक महाराज के गहवर के नीव का भूमि पूजन किया । विदित हो कि गहबर का निर्माण ग्रामीण राजकुमार साह अपने नेतृत्व में करवा रहे हैं उक्त गांव के पुजारी राजकुमार साह ने बताया की यह 2 महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा उसके बाद स्थापना पूजा कर गहवर की शुरुआत कर दी जाएगी। मौके पर जगरनाथ साह, सीता राम साह, मनोज साह, महेंद्र साह, मनीष साह, राजकुमार साह, दशरथ साह, शिव चंद्र साह ,पप्पू साह, रौशन साह उर्फ बिजली ,राममिलन साह, राजा राम साह, लाल साह, चंदन साह मौजूद थे।





