ताजा ख़बरेंदेशपटनाब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीति
Trending
औराई प्रखंड के घनश्यामपुर पंचायत के मुखिया रामजन्म “सोनु” बने औराई प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष

TEAM IBN-मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड स्थित रामजेवर उच्च विद्यालय में बुधवार को दिग्विजय साहू की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित मुखियाओं की बैठक हुई।बैठक में सर्वसम्मति से धनश्यामपुर पंचायत के मुखिया रामजन्म कुमार को प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर बसंत की मुखिया सीमा देवी व भरथुआ की मुखिया पुष्पा भारती, कोषाध्यक्ष पद पर औराई के मुखिया उमाशंकर गुप्ता, प्रवक्ता पद पर रतवारा पश्चिमी के मुखिया अबू बकर, संयोजक पद पर राजखंड दक्षिणी के अरुण कुमार सिंह, महासचिव पद पर सरहंचिया की मुखिया मोहलत देवी, सचिव पद पर अतरार के मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह का चयन सर्वसम्मति से किया गया।मौके पर गणेश कुमार, महेश राम, प्रहलाद कुमार रजनीश कुमार यादव, फुल कुमारी देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे।




