ताजा ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराज्य

मुज़फ्फरपुर एसएसपी पहुंचे औराई थाना, किया निरीक्षण

TEAM IBN मुजफ्फरपुर जिले के  एसएसपी राकेश कुमार मंगलवार की दोपहर बाद औराई थाने पहुंचे ।थाने का निरीक्षण किया ।इस कड़ी में सभी पदाधिकारियों से लंबित केस की जानकारी ली और लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया ।साथ ही ऑडी रजिस्टर समेत अन्य कई पंजी की जांच की ।वही रामनवमी के जुलूस के बारे में जानकारी ली ।थानाभवन व बैरक की जांच की ।आने वाले पर्व को लेकर तैयारियों को लेकर कई दिशा निर्देश दिये।।इनके साथ डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे थे। मौके पर थानाध्यक्ष रूपक कुमार, मदन राम ,उदय कुमार सिंह ,रौशन कुमार समेत कई पदाधिकारी भी थे।

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS