ताजा ख़बरेंदेशपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराजनीतिराज्यसीतामढ़ी
कोरोना: बिहार में दिख रहा है लॉकडाउन का असर, आज मिले 11259 नए मामले, पटना में भी कम हो रहे संक्रमित

TEAM IBN-बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 11,259 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इससे पहले शनिवार को 12948 ममाले सामने आए थे। यानी कल के मुकाबले आज सामने आए मामलों की संख्या में लगभग एक हजार की कमी आई है। इससे पता चलता है कि बिहार में लॉकडाउन लगाने के सकारात्मक नतीजे आ रहे हैं।
पटना सहित चार जिलों में पांच सौ से अधिक नए संक्रमित मिले हैं। पटना में सर्वाधिक 1646 नए संक्रमित मिले। जबकि औरंगाबाद में 592, बेगूसराय में 565 और समस्तीपुर में 574 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। राज्य में इस दौरान 1 लाख 09 हजार 190 सैंपल की कोरोना जांच की गई।

Sorry, there was a YouTube error.
Subscribe to my channel



