ताजा ख़बरेंपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुरराज्य
Trending
मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड में अपर समाहर्ता की 35 वीं पुण्यतिथि पर महिलाओं मे साड़ी वितरण

TEAM IBN-मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड में चहुंटा गांव निवासी अवकाश प्राप्त अपर समाहर्ता स्वर्गीय सहज नारायण सिंह की 35 वी पुण्यतिथि चहुंटा गांव में बुधवार को बभनगामा पंचायत की मुखिया रत्ना देवी की अध्यक्षता में मनाई गई । परिजन व ग्रामीणों द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पण किया गया। तत्पश्चात महालक्ष्मी सहज फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में गरीब व अभावग्रस्त महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया ।साथ ही गरीबों को समय-समय पर मदद करने की बात बताई गई। मौके पर महालक्ष्मी देवी, प्रभात कुमार नूपुर प्रियदर्शनी, पुष्कर कुमार, महेश प्रसाद सिंह ,किरण कुमार सिंह ,जगदीश सिंह, वीरेंद्र प्रसाद सिंह ,नागेंद्र सिंह, भारत भूषण सिंह ,परशुराम सिंह ,शालिग्राम सिंह, विजेंद्र सिंह, गिरीश कुमार समेत कई लोग थे।






