अपराधताजा ख़बरेंपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुर
Trending

मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में आपसी रंजिश में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद लोगों में आक्रोश

TEAM IBN-मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. शनिवार की देर रात अपराधियों ने औराई थाना क्षेत्र के पानापुर टोला में अधेड़ को गोलियों से भून दिया. घटना में मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान उसी इलाके के रामदयाल राय के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके के लोगों ने काफी आक्रोश है. सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जूट गई है.बता दें मृतक की पहचान औराई थाना क्षेत्र के एरिया टोला निवासी रामदयाल राय के रूप में हुई है. शनिवार रात रामदयाल घर पर सोए थे. इसी क्रम में सोए अवस्था में अपराधियों द्वारा उन्हें गोली मार दी गई. चार गोली मारने की बात सामने आई है. गोलियों के आवाज पर जबतक लोग घर से बाहर निकले. तब तक अपराधी फरार हो गया. इसके बाद लोगों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई

सूचना मिलने के बाद औराई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. घटना की हर विंदुओं पर जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में दुश्मनी व रंजिश में घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी कर रही है.

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS