ताजा ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में भटकी बच्ची को औराई थाना अध्यक्ष दिलीप प्रसाद सिंह ने किया माता पिता के हवाले
भटकी बच्ची को मिला माता पिता का सहारा, परिजनों ने जताया थानाध्यक्ष का आभार


TEAM IBN-मुजफ्फरपुर जिले के औराई हथौड़ी थाना क्षेत्र के भदई गांव निवासी मेहंदी हसन की नौ वर्षिय पुत्री यास्मीन प्रवीण को औराई पुलिस ने स्थानीय लोहिया चौक से शनिवार की दोपहर बरामद कर थाने लाकर उसके माता पिता को सुचना देकर उसके हवाले कर दिया भटकी बच्ची माता पिता को देखते ही गले लग कर रोने लगी. विदित हो की भटकी बच्ची औराई थाना के मकसुदपुर गांव में अपने मौसी के यहां रह कर पढ़ती थी, जहां से वह शनिवार की सुबह भटक गई थी. बच्चे के माता पिता ने थाना अध्यक्ष को धन्यवाद दिया ।थानाध्यक्ष दिलीप प्रसाद सिंह ने बताया की बच्ची को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया है।



