
TEAM IBN-मुजफ्फरपुर जिला के औराई के जीवीका कार्यालय मे समुह की महिलाओं को अग्नि से बचाव को लेकर दिया गया प्रशिक्षण, जिला अग्नि शाम पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. जिला अग्नि शाम पदाधिकारी गौतम कुमार ने उपस्थित जीविका दीदीयों को आग बचाव एवं उसकी विधि एवं तरीकों की जानकारी की.