मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक में 7 प्रस्ताव पारित, गोदाम मैनेजर द्वारा अनाज कम देने की शिकायत

TEAM IBN-जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक शनिवार को जनार गोदाम पर मुन्ना यादव की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में 7 प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी व जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम मुजफ्फरपुर को आवेदन प्रेषित किया गया। आवेदन में वर्णित किया गया है कि सहायक गोदाम प्रबंधक से कुछ पूछता है तो वह मोबाइल लगाकर धमकी देते हैं ।कहते हैं हम बोरा का वजन नहीं देंगे,वहीं किसी को अरवा तो किसी को उसना चावल देंगे जो करना है करो । सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अनाज के साथ बोरा का वजन भी लिया जाएगा। प्रत्येक 50 क्विंटल पर दो से 3 क्विंटल अनाज कम रहता है।

सहायक प्रबंधक द्वारा विक्रेता के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, गाली गलौज भी किया जाता है ।अनाज की आपूर्ति रोस्टर के हिसाब से पंचायत के विक्रेता को किया जाए। अनाज की गुणवत्ता बहुत ही खराब रहता है जो कि खाने के लायक नहीं है ।जनार स्थित गोदाम से आज तक 4 पंचायत में उसना चावल की आपूर्ति नहीं की गई। इसलिए माह सितंबर 22 में इन पंचायतों में अमनौर,डीहजीवर, घनश्यामपुर, भरथुआ,धरहरवा मे उसना चावल दिया जाए। सहायक गोदाम प्रबंधक एवं बीएसडी के मिलीभगत से खाद विक्रेताओं को सितंबर माह का वितरण प्रारंभ होने के बाद भी पिछले अगस्त माह का उसना चावल औराई गोदाम से मंगवा कर दिया गया। जबकि उस विक्रेता का रोस्टर जनार गोदाम से है।
मौके पर संजीव कुमार ,अशोक कुमार, सुभाष प्रसाद यादव, रामनाथ कुमार , रामजी प्रसाद ,सत्येंद्र कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।





