ताजा ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुर
Trending

मुजफ्फरपुर जिले के औराई में वज्रपात से एक की मौत, बीएसएनएल टावर से लगे इंटरनेट उपभोक्ताओं का मोडम एवं लैपटौप क्षतिग्रस्त।

TEAM IBN-औराई थाना अंतर्गत जनार पंचायत अंतर्गत जीवाजोर गांव के चैर में बज्रपात से दोपहर बाद एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। युवक की पहचान जीवाजोर निवासी रामनारायण साह के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बारिश शुरू होने के पुर्व वह परियोजना बांध के अंदर स्थित खेत में अपनी मां रीता देवी के साथ गया था। इतने में तेज बारिश आता देख वे घर की ओर भागने लगे, लेकिन तेज बज्रपात की चपेट में आ गया जबकि मां बाल बाल बच गयी। लोगों ने आनन फानन में युवक को अस्पताल भेजा लेकिन एसकेएमसीएच में डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव का अंत्यपरिक्षण की प्रतिक्षा में परिजन अस्पताल में हैं। मृतक इंटर का छात्र था और गांव पर आया हुआ था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैै।

इधर औराई प्रखंड मुख्यालय के निकट बीएसएनएल टावर पर बज्रपात होने से औराई में सीएसी संचालक सनाउर रहमान के डीएसएनएल माॅडम समेत कंप्युटर उपकरण नष्ट हो गये। अन्य जगाहों से प्रशासन द्वारा क्षति का आकलन करवाया जा रहा है।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
INDEPENDENT BIHAR NEWS