मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में शेरे बिहार का सालाना उर्स रविवार से, पहुंचने लगे अकीदतमंदो का जत्था
TEAM IBN– मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में सुन्नी जमाअत के नामवर आलमेदिन शेरे बिहार से प्रचलित हजरत मुफ्ती मोहम्मद असलम रजवी का 12वां सालाना उर्स के मोकै से प्रखंड के मकसूदपुर स्थित मदरसा जामिया कादरीया स्थित उनके दरगाह पर अगामी 27 व 28 अगस्त को रहमत वो नूर की बरसात होगीl उर्स को लेकर दूर दराज से अकिदतमंदों का जत्था धीरे धीरे मकसूदपुर गांव पहुंचने लगा हैl
सज्जानसीं मतवलली मुफ्ती अरशद रिजवी ने बताया कि रविवार की शाम कुल शरीफ से उर्स का आगाज होगा दूर दराज से आए धर्म गुरू कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे, वहीं सोमवार की रात फातिहाखानी के उपरांत उर्स का समापन होगाl हाफिज इरफान रजा ने बताया कि उर्स को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है, मेहमानों के लिए खाने के लिए लंगर व ठहरने की व्यवस्था की गई है, इस अवसर पर मदरसे से शिक्षा हासिल कर चुके बच्चों की दसतारबंदी भी की जाएगी, वहीं सुरक्षा के मद्देनज़र 101 वोल्टेनटियर की तैनाती की गई है, उन्होंने बताया की खासकर महिलाओं को उर्स में ना आने की नसीहत दी गई हैl
विदित हो की शेरे बिहार से प्रचलित मुफ्ती असलम रजवी सुन्नी जमात के नामवर आलमेदिन थे, उनके मानने वाले देश के कोने कोने में फैले हुए हैंl