ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरपुर
समाजसेवी सह राजद नेता की मौत, शोक की लहर
TEAM IBN-औराई प्रखंड के औराई गांव निवासी राजद नेता सह समाजसेवी किरानी राय(73) की मौत सोमवार की सुबह पैतृक निवास पर हो गईl पुत्र बबलू राय ने बताया की वे कुछ दिनों से बीमारी से जूझ रहे थे सोमवार की सुबह 9 बजे उन्होंने अंतिम साँस लीlवहीं उनकी मौत पर पूर्व विधायक सुरेंद्र राय, जिप प्रतिनिधि प्रमोद चौधरी, राज़द नेता मो. एजाज, समाजसेवी अखिलेश यादव, विनोद यादव, गोपाल राय, ज्ञानी राय,उमाशंकर राय , चंदेश्वर राय, दुखहरण राय, अंजनी यादव समेत दर्जनों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत के आत्मा के शांति के लिए प्राथना की l